Friday, June 17, 2011

सपा के माध्यम से मुसलमानों को दिलाएंगे हक व सम्मान : फारुखी

लखनऊ (एसएनबी)। आगरा के राष्ट्रीय सम्मेलन में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुखी ने कहा है कि सपा ही ऐसी पार्टी है जहां मुस्लिम व अल्पसंख्यक समाज को पूरा सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि सपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने इसकी सदस्यता ग्रहण की है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से रुबरू होते हुए श्री फारुखी ने कहा कि चूंकि समाजवादी पार्टी में ही मुस्लिम व अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों को उठाने का मौका मिलेगा इसलिए उन्होंने इस दल में शामिल होने का फैसला लिया। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की सेकुलर सोच और मुस्लिम व अल्पसंख्यक समाज के प्रति आरक्षण के फैसले के मद्देनजर उक्त समुदाय आने वाले समाज में पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने में प्रयासरत है। विभिन्न संस्थाओं से जुड़े श्री फारुखी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वादे तो करती है पर इस पर खरी नहीं उतरती। सच्चर कमेटी, रंगनाथ कमीशन व जेपीसी रिपोर्ट को लागू न करा पाना कांग्रेस की असमर्थता को दर्शाता है। गैर राजनीतिक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य रहते हुए वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं इस प्रश्न का जवाब देते हुए श्री फारुखी ने कहाकि बोर्ड के कई सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं ऐसे में किसी का एतराज करना सही नहीं होगा। राज्य की बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्री फारुखी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है। मुस्लिम समाज को न्याय नहीं मिल रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में वह लगातार पिछड़ता जा रहा है। विकास के नाम पर पिछले वर्षो में शून्य ही रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में रहते हुए वह मुस्लिम समाज के हक और सम्मान की लड़ाई लडेंगे और उसे उसका खोया सम्मान वापस दिलाएंगे। पत्रकार वार्ता में उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मो. यामीन खां व नगर निगम में सपा पाषर्द दल के नेता सैयद यावर हुसैन ‘रेशू’ मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment